शिकोहाबाद में सपाइयों का एटा चौराहे पर धरना प्रदर्शन, नारेबाजी
नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
शिकोहाबाद। एमएलसी डॉ. दिलीप यादव और सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एटा चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाई हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए हुए थे। सपाई प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
एटा चौराहा से प्रतापपुर चौराहे तक सर्विस रोड में गड्ढे हो हो गये हैं। इसके साथ ही जलभराव रहता है। जिससे अतुल बिहार कॉलोनी सहित कई मोहल्लों के लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव होने से सड़क पर गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। जिसके चलते वाहन आए दिन पलटते रहते हैं। क्षेत्रीय जनता एमएलसी डॉ. दिलीप यादव से मिली और समस्या को रखा। एमएलसी ने क्षेत्रीय जनता की समस्या को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एटा चौराहे पर पहुंचे और धरना पर बैठ गये। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमित कुमार और अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने एमएलसी से वार्ता की और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बिजेंद्र सिंह ठेकेदार, इंद्रजीत वर्मा, डॉ. प्रेम प्रभाकर यादव, रामकेश यादव, मनोज यादव, गौरव यादव, डॉ. हरिओम यादव, छोटूयादव, डॉ. मनोज यादव, कुलदीप, सुनील यादव, मुलायम यादव, अवधेश भंडारी, सुनील यादव, रवि यादव, असफाक खान आदि मौजूद रहे।