गोवर्धन मे सड़क दुर्घटना दुर्घटना में घायल युवक की मौत
अजय ठाकुर
थाना क्षेत्र के अडींग में मोटर साइकिल की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन सितंबर शाम को विकास निवासी सड़क के किनारे टहल रहा था। तभी गांव के ही युवक की तेज गति से आती मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे विकास घायल हो गया। स्वजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। स्वजन उसे थाने ले आए और दुर्घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।