इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने क्षेत्र में निकल कर की पैदल गस्त

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा स्वयं शहर क्षेत्र में निकल कर की गई पैदल गस्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के त्योहारों के दृष्टिगत स्वयं क्षेत्र में निकल कर पैदल गस्त की गई । इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लोगों से वार्ता कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपेक्षा की गयी। बाजारों में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में भी वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button