जसवंतनगर/इटावा। कालका एक्सप्रेस के तीन कोचों में धुआं उठते देख सवारियों में अफरा-तफरी मची

जसवंतनगर/इटावा। कालका एक्सप्रेस के तीन कोचों में धुआं उठते देख सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि धुआं ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ था। इस कारण आधे घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित हुआ।
घटना प्रातः 11:22 की है जब दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कालका एक्सप्रेस 02312 कुछ संख्या ए 1 बी 2 व डी 2 में ब्रेक वाइंडिंग के चलते काफी तेजी से धुआं उठने लगा इस कारण ट्रेन में बैठी सवारियों में अफरी तफरी मच गई और ट्रेन जसवंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई। आधे घंटे के अंदर ब्रेक बाइंडिंग से उठे धुएं को बुझा कर ब्रेक रिलीज किया गया और 11:48 मिनट पर कालका एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए भेजा गया। इसी बीच पीछे आ रही ट्रेनों को भी रोका गया और कॉशन के चलते तीन महत्वपूर्ण ट्रेन नीलांचल व उड़ीसा संपर्क क्रांति और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं।

Related Articles

Back to top button