राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल सपरिवार गोवर्धन पहुंची और गिरिराजजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मनौती मांगी
मथुरा से अजय ठाकुर
गोवर्धन । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को सहपरिवार गोवर्धन पहुंचे , जहां उन्होंने सबसे पहले उन्होंने मुकुट मुखारबिंद मन्दिर में दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। और गिर्राज महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया। मुकुट मुखारविंद मंदिर के सेवायत और पंडा पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ मंत्री जी की पूजा अर्चना संपन्न कराई।
रविवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पहलाद पटेल ने गिरिराज जी की पूजा अर्चना की। मोहन श्याम शर्मा ने पूजा अर्चना कराई। गजेन्द्र सिंह ने मंत्री को पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया। मंत्री श्री पटेल ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि गिरिराज जी में उनका गहरा लगाव है। वह परिवार सहित यहां आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि गिर्राज महाराज की कृपा इसी प्रकार उनके सर पर बनी रहे तो वह गिर्राज जी के आशीर्वाद से जनता की सेवा में जुटे रहेंगे
उनके साथ प्रद्युम्न पारीक, शीशराम, हरीश आदि उवस्थित थे।