फिरोजाबाद के दो युवा कावड़ियों की हादसे में मौत होने से गांबो मे सन्नाटा नहीं सुलगे चूल्हे
नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद जनपद कासगंज जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव गोरा के समीप रविवार की देर रात डीसीएम के रोदने से जनपद फिरोजाबाद निवासी दो युवा कावड़ियों की मौत होने से उनके संबंधित गांवों में सन्नाटा पसर गया गांवों में चूल्हे तक नहीं सुलगे इस हादसे में एक दर्जन अन्य कावड़ियों की घायल होने की भी खबर है
थाना जसराना नगला घनी से विक्रांत पुत्र राकेश (21 वर्ष) नगला धनी जसराना जनपद फिरोजाबाद और सुनील कुमार पुत्र रामसेवक (38 वर्ष) निवासी रनुआ खेड़ा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद अपने साथियों के साथ सोरों से गंगाजल लेने जा रहे थे। इसी दौरान सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरा के समीप डीसीएम ने टक्कर मार दी। टककर लगने पर दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लालकिशन पुत्र मुंशीलाल, डौली पुत्र मातादीन, शीलेष पुत्र भोले, गौरी पुत्र लम्बे, बंटी पुत्र होरीलाल, रिंकू पुत्र भोपत सिंह, पंकज पुत्र भंवरपाल घायल हो गए। तीन लोगों का गंभीर अवस्था में अलीगढ़ में उपचार चल रहा है। वहीं सोमवार को विक्रांत और सुनील के शव उनके संबंधित गांबो में पहुंच ते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था । गांवों में शोक की लहर दौड़ गई ग्रामीण मृतकों के घरों की तरफ दौड़ लिए विक्रांत अपने तीन भाई बहिनों में दूसरे नंबर का था जो गांव के ही तीस युवकों के साथ सौरों से डाक कांवड लेने गया था।