फिरोजाबाद मे आकाशीय बिजली गिरने से पशु चराने गए बालक की मौत साथी झूलसे
नरेन्द्र शाक्य
फिरोजाबाद थाना नारखी के गांव रेमजा मैं पशु चराने गए तीन बालकों की आकाशीय गिर गई जिसके फलस्वरूप एक बालक की मौत हो गई जग्गू उसके दो अन्य साथी झुलस गए झूलसे बालकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल की
थाना नारखी के गांव कनवार निवासी 12 वर्षीय दलवीर पुत्र सरनाम सिंह 10 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामसेवक और 15 वर्षीय रवि पुत्र ओमवीर सोमवार की प्रातः जंगल में गांव रेमजा के समीप भैंस चराने गए थे दोपहर करीब 2:00 बजे बारिश शुरु हो गई बारिश के द्वारा आकाशीय बिजली जोरदार धमाके के साथ बालकों के ऊपर गिर पड़ी बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ लिए वह तीनों बालकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए इधर सूचना पर बालकों के परिजन भी पहुंच गए चिकित्सक ने दो बालकों का परीक्षण कर उपचार शुरू करा दिया जबकि 12 वर्षीय दलवीर को मृत घोषित कर दिया मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया है बालक की मौत होने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया मां का रो रो कर बुरा हाल है