ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ बिग बॉस 15, मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस मूव्स से की शो की शुरुआत
देश के सबसे मशहूर रियलिटी शोज में शुमार बिग बॉस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. ये पहली बार जब ये शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर शुरू किया गया है. वहीं इस बीच कंटेस्टेंट्स को लेकर चल रही चर्चा के बीच एक नया नाम सामने आया है.
कुछ वक्त पहले भी बातें शुरू हुई थीं कि बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने अपनी खास दोस्तों करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा खान को अप्रोच किया था. मलाइका अरोड़ा बिग बॉस के घर के अंदर नजर आ रही हैं लेकिन शो में उनकी भूमिका क्या होगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
सिल्वर कलर की साड़ी में अपने सिग्नेचर मूव्स के साथ मलाइका बिग बॉस के घर के अंदर एंट्री करती दिख रही हैं. वो सिर्फ कऱण जौहर को सपोर्ट करने यहां आई हैं या फिर वो शो का हिस्सा भी होंगी. इस बात पर अभी कोई स्थिति साफ नहीं हुई है.