हिना खान ने कुछ इस तरह मनाया दिवंगत पिता का बर्थडे, स्टोरी देख इमोशनल हो जाएंगे आप
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पिता को याद करते हुए उनके जन्मदिन की सालगिरह मनाई और केक काटा. जिसे देखकर हर किसी की आंखे नम हो उठीं. उन्होंने इसका एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उनकी मां केक काटते हुए दिख रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना की मां केक काटते हुए फूट-फूट कर रो रहीं हैं. उन्होंने केक काटा और सबसे पहले खाया, लेकिन इस दौरान उनके दिल का दर्द साफ छलक रहा था. हिना ने इसके साथ एक लंबा नोट भी लिखा.
एक ऐसा नुकसान जो हमें जीवन के सबसे बुरे दौर क एहसास कराता है. खुद को मजबूत बनाने के लिए साहस, ताकत और इच्छाशक्ति चाहिए जो शायद मुझे मेरी मां से मिला है.
उनसे ज्यादा मजबूत किसी के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती जो उन्होंने इसे मनाने का फैसला लिया. वो मेरी स्ट्रेथ और इंस्पिरेशन हैं. हिना के पिता असलम खान का इसी साल 20 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, हिना उस वक्त कश्मीर में शूटिंग कर रहीं थी.