औरैया युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यालय ककोर में खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

 

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद औरैया
ए के सिंह संवाददाता

औरैया जिला योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा० राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल दोहरे एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय उपस्थित रहें। मा० राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत, के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अमिताभ कुमार द्वारा प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं दिनांक 21 सितम्बर, 2021 से दिनांक 30 सितम्बर, 2021 तक समस्त विकास खण्डों में आयोजित की गयी थी। तदोपरान्त विकासखण्ड के विजयी प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के आज प्रथम दिवस 30 अक्टूबर, 2021 को एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतिययोगिताएं एवं अन्तिम दिवस 31 अक्टूबर, 2021 को बालीवाल एवं कबड्डी की स्पर्धा आयोजित की जायेगी। जनपद के विजयी प्रतिभागी मण्डल स्तर कानपुर युवा केन्द्र चकरपुर पर दिनांक 09 व 10 नवम्बर, 2021 को प्रतिभाग करेगें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उद्घाटन के अवसर पर समस्त विकास खण्ड से आये विजेता खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया गया एवं समस्त खिलाडियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना के साथ जिन्दगी की चुनौतियों से जूझने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खिलाडियों को अनुशासन एवं नियमों के अन्तर्गत खेलने के लिए आवाहन किया गया। मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष 800 मी० दौड में बालक एवं बालिका आयोजित की गयी एवं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। 800 मी० दौड़ की प्रथम स्थान पर रही वन्दना पुत्री श्री अमरदीप वि० ख० अजीतमज द्वितीय स्थान पर रही राधा यादव पुत्री श्री कमलेश कुमार वि०ख० बिधूना व तृतीय स्थान पर निष्ठा पुत्री कमलेश कुमार वि०ख० सहार इसी प्रकार 800 मी० दौड़ बालक वर्ग में सौरभ यादव पुत्र श्री नाहर सिह वि०ख० एरवकटरा अछल्दा द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार पुत्र श्री तिलक सिहं वि०ख० बिधूना व तृतीय स्थान पर मोहित यादव पुत्र श्री रबिन्द्र सिह वि०ख० सहार 100 मी वालिका वर्ग अनामिका प्रथम अनन्या गौर प्रियंका पाल बालक वर्ग उत्तम प्रथम सोलजर द्वितीय शिवकुमार तृतीय 200 मी घनश्याम प्रथम अंकित द्वितीय अस्मित तृतीय 400 मी बालक वर्ग अनुरुद्ध प्रथम रोहित द्वितीय कुश्ती प्रतियोगिता में आयरन थॉमस प्रथम प्रिया व तनु गोला फेक आइरन थॉमस प्रथम प्रिया द्वितीय तनु तृतीय विजयी रहे।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के समापन के अवसर पर श्री रजनीश पाण्डेय, मा० ब्लाक प्रमुख अजीतमल द्वारा एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलनक के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये गये। मा० अतिथि महोदय द्वारा विजयी खिलाडियों के खेल हौसले की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना गयी। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस को सफल बनाने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी, औरैया द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार जताया एवं सहयोगी निर्णायको श्री हरभूषण सिहं पी०टी०आई०. श्री नाथू राम राजपूत से०नि० बी०ओ०, श्री जगत सिंह एवं श्री इन्दल सिहं सचान से०नि० व्यायाम प्रशिक्षक अन्य समस्त पी० टी० आई०. समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी समस्त कार्यालय सहायक एवं विकास खण्डों के कार्य प्रभारी के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button