बाराबंकी रामनगर उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ल का हुआ जनपद बरेली तबादला

*रामनगर उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ल का हुआ जनपद बरेली तबादलाराजस्वकर्मियों ने मोमेंटो भेंट कर विदाई की*
*बाराबंकी से जिला प्रभारी कृष्ण कुमार की रिपोर्ट*
माधव संदेश खबर:-तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी के उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल का तबादला जनपद बरेली हो जाने के चलते विदाई समारोह का आयोजन तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के संयोजन तथा लेखपाल अजय कुमार सिंह के व्यवस्थापन में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्रार कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया।तहसील के राजस्व कर्मियों ने राजीव कुमार शुक्ला को फूलों का गुलदस्ता व मोमेंटो भेंट कर माल्यार्पण कर भाव भीनी विदाई दी।इस विदाई समारोह में उप जिला अधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने राजस्व व पुलिस कर्मियों के सामंजस्य पर बल देते हुये कहा कि दोनो एक दूसरे के पूरक है यहाँ के सभी लोग अधिकारी कर्मचारी मीडिया बंधु सभी तारीफ के काबिल है।पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला की सराहना करते हुये बोले कि उनके साथ रहकर किये गये कार्य और समय को सुन्दर बताया जो जीवन भर याद रहेगा शुक्ल जी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे वह सदैव न्याय संगत कार्यों के प्रति सदैव सचेत रहे है।तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उप जिलाधिकारी राजीव शुक्ल काफी सरल और सहज हृदय के हैं इनसे हमें काफी सीख मिली है किस तरह से प्रशासनिक व्यवस्था व्यवहारिक रूप से चलाई जाती है यह हमने उपजिलाधिकारी से सीखा है।रामनगर थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने भी उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा की है।वही तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह में एक दूसरे से चर्चा की उपजिलाधिकारी का कार्यकाल तो ठीक था लेकिन तबादला होने के दो महीने पहले लोधेस्वर के साँवन मेले में जो कार्य किया वह थोड़ा गड़बड़ हो गया वह चर्चा का केंद्र जिले बाराबंकी में विशेष रहा। महादेवा मेला में जो बडा हादसा हुवा मेले में तो इन्होने मेला भक्तो के लिए बंद करा दिया इतने दिनों के कार्यकाल में यही कार्य गड़बड़ हो गया।कोरोना काल मे प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर जो तहसील की साफ सफाई करके राजस्वकर्मियों को एक साथ लेकर स्वक्ष भारत अभियान के नारे को साकार किया यह कार्य रामनगर तहसील में चर्चित हुवा लोगो ने सराहना की।इस विदाई समारोह में उपस्थित रामनगर डिग्री कॉलेज के नवागत प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी अंबिका प्रसाद मिहिर, राजस्व लिपिक कमलेश कुमार, राजस्व कर्मी विनीत, भूपेंद्र पवन, पांडेय हर्षित पांडे ,पवन ओझा, बांके बिहारी,विकास यादव, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button