UP Chunav 2022: ब्राह्मण वोट बैंक के साथ OBC को एकजुट करेगी सपा, अखिलेश यादव चलेंगे ये चाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सियासी सियासी चालें चलनी शुरू कर दी है. यह सम्मेलन 15 अगस्त तक चलेगा. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी.

कानपुर नगर के बाद 10 अगस्त को कानपुर देहात, जालौन, 11 अगस्त को झांसी, 12 अगस्त को महोबा, 13 अगस्त को हमीरपुर और 14 अगस्त को कानपुर ग्रामीण में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे, जिससे समाजवादी पार्टी बेहद उत्साहित है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि हमारी पार्टी अब 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए समाजवादी पार्टी हर हथकंडे अपना रही है. एक तरफ जहां 23 अगस्त से बलिया जिले से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है, वहीं आज से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की शुरुआत कर सपा की नजरें पिछडे वर्ग के वोट पर भी है.

Related Articles

Back to top button