इटावा कांग्रेस पार्टी ने खाद की समस्या को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
इटावा – आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को कांग्रेस पार्टी इटावा द्वारा किसानों की खाद की समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सहकारी समितियों एवं किसान सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया मंडी परिसर में किसान सेवा केंद्र पर जा पहुंचे तो वहां पाया कि लगभग 8 दिन से किसान सेवा केंद्र पर खाद नहीं पहुंची रोजाना किसान आकर वापस लौट जाते हैं जब किसान सेवा केंद्र से संबंधित अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब हमें खाद ही नहीं मिल रही है तो हम कहां से किसानों को खाद उपलब्ध कराएं। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर इसी प्रकार की स्थिति है जैन सहकारी समितियों पर साथ पहुंच रही है वहां ऊंट के मुंह में जीरा की तरह किसानों को खाद दी जा रही है किसी किसान को 20 बोरी की आवश्यकता है वहां उसे दो बोरी देकर वापस भेज दिया जाता है हम कांग्रेस जन इफको किसान सेवा केंद्र नई मंडी पर किसानों के साथ धरने पर बैठकर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लब दुबे प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद खान पूर्व जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, कोमल सिंह कुशवाहा ,संजय दोहरे,आर बी सिंह पाल, आलोक यादव ,अरुण यादव,संजय तिवारी, हंसमुखी संखवार,करन सिंह राजपूत, आनन्द वर्मा, आसिफ जादरान, मेहरबान सिंह यादव, मनोज दीक्षित, विष्णु कांत मिश्रा, रीना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।