कोई मतदाता न छूटे – जिलाधिकारी इटावा
*इटावा-आयोग के निर्देशानुसार “कोई मतदाता न छूटे” इस कार्य हेतु शत प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित कराने एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार कर जिन मतदाताओं की आयु 01-01-2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है,उनको शत प्रतिशत मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।*
*यह जानकारी देते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को चिन्हित कर घर घर अभियान चलाकर शत प्रतिशत पंजीकरण कराने का कार्यक्रम निर्धारित है।*
*उन्होंने कहा कि मतदाताओं के जेंडर रेशियो को बढ़ाए जाने हेतु विशेष फोकस महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर रहेगा।जिन पात्र महिलाओं (बहू बेटियों) के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं उनसे अपील की जायेगी कि वह अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु फार्म -6 भरकर सम्बन्धित बीएलओ अथवा अपने से सम्बन्धित तहसील में अवश्य जमा कराएं।*
*उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा मतदाताओं की सहायता हेतु “वोटर हेल्पलाइन एप” लॉन्च किया गया है जिसे एंड्रॉयड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने मोबाइल पर भी इस एप को अवश्य डाउनलोड करें तथा प्रिन्ट मीडिया माध्यम से सभी व्यक्तियों/ मतदाताओं को भी जागरूक करें।*
*जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु स्वीप कोर कमेटी/नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप की नियुक्ति की जा चुकी है जिनके द्वारा चुनाव पाठशाला,ELC क्लब, एन.एस. एस.,स्काउडगाईड व नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसका कार्य मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी,स्वीप अधिकारी की देख रेख में सम्पादित कराया जा रहा है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।*