Pakistan: इस्लामाबाद को घेरने निकली हजारों लोगों की भीड़, TLP ने की इन दो चीजों की मांग
आतंक को पालने पोसने और हिंसा को समर्थन देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों खुद हिंसा से परेशान हैं. हजारों की भीड़ लाहौर से राजधानी इस्लामाबाद को घेरने निकल चुकी है. इस भीड़ को तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान यानी TLP भड़का रहा है. TLP सबसे पहले 22 अक्टूबर को सड़कों पर आया था.
कट्टरपंथी संगठन टीएलपी दो मांगों को लेकर सड़क पर उतरा हुआ है. पहली मांग टीएलपी के चीफ साद रिजवी को रिहा करने की है तो दूसरी मांग फ्रांस के राजदूत को इस्लामाबाद से वापस फ्रांस भेजने की है.
फ्रांस FATF का मेजबान देश है और उसी FATF में पाकिस्तान ग्रे लिस्ट का दंश झेल रहा है. अब ऐसे में जहां ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान छटपटा रहा है.
उस हाल में प्रधानमंत्री इमरान खान फ्रांस के राजदूत को इस्लामाबाद से वापस फ्रांस भेजने के बारे में सोच नहीं सकतेटीएलपी के साथ बेनतीजा रही बातचीत ने पाकिस्तान के वजीर ए आजम की कुर्सी संभाल रहे इमरान को बाल नोचने पर मजबूर कर दिया है.