हरदोई ईओ की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर सभासदों में आक्रोश, एकमत होकर बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

*ईओ की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर सभासदों में आक्रोश, एकमत होकर बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार।

*कछौना(हरदोई)।* नगर पंचायत प्रशासन कछौना पतसेनी की ओर से मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया।ईओ रेणुका यादव की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर असंतुष्ट सभासदों का एकमत होकर कहना है कि जब तक ईओ की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तब तक बोर्ड बैठकों का बहिष्कार जारी रहेगा।
बताते चलें कि नगर पंचायत प्रशासन कछौना पतसेनी की ओर से मंगलवार को बोर्ड बैठक आहूत की गई थी जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन इस बोर्ड बैठक की सूचना किसी भी सभासद को उपलब्ध नहीं कराई गई और ना ही किसी सभासद को बोर्ड बैठक का एजेंडा भेजा गया।जिसके चलते सभासदों का पारा चढ़ गया और निर्वाचित 12 सभासदों में से 11 सभासदों ने ईओ रेणुका यादव की हठधर्मिता के चलते असंतोष व्यक्त करते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया।निर्वाचित सभासदों में सुषमा सिंह, मीना, अनुराधा, सोफिया, सुमन देवी, शांति देवी, अभय सिंह, अरविंद कुमार, रंजीत राव गौतम, गोधन व हाजी जमील अहमद ने बताया कि वर्तमान में नियुक्त अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव द्वारा पूर्व में प्रस्तावित कार्यों को कराने में घोर शिथिलता बरती जा रही है।ईओ द्वारा निर्वाचित सभासदों के साथ आए दिन अभद्र व अशोभनीय व्यवहार किया जाता है।ईओ द्वारा प्रतिदिन फर्जी रूप से फोटोसेशन व वीडियोग्राफी कर अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनते हुए वाहवाही लूटी जाती है।सभासदों ने यह भी बताया कि ईओ रेणुका यादव द्वारा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और अपने चहेते/रिश्तेदार ठेकेदारों द्वारा नगर में मनमाने तरीके से मानकविहीन कार्य कराया जाता है।नगर में स्थित सामुदायिक शौचालयों में ईओ के संरक्षण के चलते केयरटेकर आदि द्वारा उपभोक्ताओं/आमजनमानस से उपयोग के बदले वसूली की जा रही है।पूर्व में आयोजित बोर्ड बैठकों को कई महीनों के अंतराल पर कराया गया है।नगरवासियों की प्रमुख समस्याओं व आईजीआरएस पर की गई शिकायतों के समाधान में शिथिलता बरतते हुए फर्जी तरीके से आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया जाता है।नगर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को सही नहीं कराया जा रहा है जिससे नगर में चोरियों की वारदातों में बढ़ोत्तरी हुई है।नगर पंचायत क्षेत्र में कई जगह पर अवैध कब्जों के संबंध में भूमाफियाओं को ईओ द्वारा संरक्षण दिया जाता है जिससे उन भूखंडों पर अवैध कब्जा बदस्तूर जारी है।नगर में स्टेशन रोड से लेकर मुख्य चौराहे तक भारी अतिक्रमण व्याप्त है जिसपर आज तक कोई संतोषजनक कार्यवाई नहीं हो पाई है और नगरवासी अवैध अतिक्रमण का दंश झेलने को लगातार मजबूर हैं।
निर्वाचित सभासदों के द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में जब नगर पंचायत कछौना पतसेनी की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस संदर्भ में कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा वहीं जब नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन

Related Articles

Back to top button