सागर कलेक्टर श्री आर्य ने की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बुधवार को सागर जिले में निर्माणाधीन मध्यम एवं वृहद सिंचाई परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के चलते विस्थापित हुए परिवारों को मुआवजा राशि समय पर दिलाई जाए। शासकीय प्रक्रिया की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करते हुए अवार्ड पारित करें साथ ही जहां आवश्यक हो बटांकन करके एकल खाते में राशि का भुगतान करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिये कि बंडा सिंचाई परियोजना, बीना सिंचाई परियोजना, मडिया बांध , कढ़ान मध्यम परियोजना, केथ मध्यम परियोजना ,सांजली मध्यम परियोजना एवं हनोता सिंचाई परियोजना से प्रभावित हो रहे व्यक्तियों को निर्धारित समय में मुआवजा राशि देने एवम विस्थापित करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। सभी प्रकरणों में भू अर्जन के मामले भी समय सीमा में निराकृत करें।
उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन, अधिग्रहण, स्वीकृति जैसे समस्त मामलों की प्रक्रिया शासकीय नियमानुसार पूर्ण करें। इन परियोजनाओं के संबंध में वन एवं राजस्व विभाग के संयुक्त सर्वे के बाद नियमानुसार प्रस्ताव भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिवस के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी तथा इस बीच समस्त कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम श्री अखिलेश जैन, डीएफओ साउथ श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नॉर्थ श्री बेनी प्रसाद दानोतिया सहित विभिन्न निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button