सागर अमानक नमकीन बनाते पाए जाने पर लाइसेंस सहित फैक्ट्री की गई सील
_
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत सागर जिले को मिलावट मुक्त बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश चौबे एवं राजेश राय के साथ सुभाष नगर स्थित निर्मल भोली फूड फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त होने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे ने बताया कि सुभाष नगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मल भोले फूड प्रोडक्ट पर खाद्य विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। जिसके श्री निर्मल कुमार बजाज संचालक थे। इनकी नमकीन की फैक्ट्री में कपड़े रंगने वाले अखाद्य रंग तथा खाद्य सिट्रिक एसिड का उपयोग नमकीन बनाने में करना पाया गया, लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। जिस कारण नमूने सैंपल हेतु लिए गए एवं जनहित को ध्यान रखते हुए समस्त नमकीन की बिक्री पर रोक लगाते हुए फैक्ट्री को सील किया गया।