इटावा भरथना तहसीलदार हरिश्चंद्र को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन पत्र दिया

मंगलवार को बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पत्र में बताया गया कि तहसील न्यायालय में विवादित वसीयत,फैमलीसेटलमेंट,वरासत दुरस्ती आदि मामले सम्बंधित लेखपाल के साक्ष्य के बिना पत्रावली निस्तारण ना करके साक्ष्य के अभाव में खारिज किए जाते है,जिससे वादकारियो को असुविधा होती है।

ज्ञापन पत्र में प्रत्येक पत्रावली में लेखपाल के लिए  प्रथम नियत तिथि के पहले सूचना भेजना सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन देने वालो में सुभाष चंद्र यादव,सुरेश चंद्र यादव,हाकिम सिंह,सत्य प्रकाश यादव राजा,सुभाष दोहरे,संजीव शंखवार,कप्तान सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button