ओलंपिक 2020 के भारतीय एथलीटों को Xiaomi India देगी ये जबर्दस्त स्मार्टफोन, एमडी ने किया एलान
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बीते दिनों एक घोषणा करते हुए कहा- टोक्यो ओलम्पिक्स 2020 के भारतीय पदक विजेताओं को वह Mi 11 Ultra स्मार्टफोन और इसी के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के हर एक सदस्य को Mi 11X स्मार्टफोन उपहार में देगी।
आपको बता दें कि यह जानकारी Xiaomi India के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा शेयर की है। उन्होंने ट्वीट में बताया- कंपनी “सभी भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं को विनम्रतापूर्वक एक Mi 11 अल्ट्रा उपहार में देगी। सुपर हीरोज के लिए सुपर फोन।”
इसके साथ ही स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए MI 11 अल्ट्रा में ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल 1/1.12 इंच का प्राइमेरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120x जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का टैलीफोटो कैमरा शामिल है।