इटावा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सतर्कता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया

*डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सतर्कता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया

जसवंतनगर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को समाज से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जागरूक किया गया।

रेलवे के टेलीकॉम सेक्सन के अधिकारी राघवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि उनको विभाग की ओर से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए भेजा गया है आज के छात्र ही चौकी आगे चलकर भारत के भविष्य निर्माता होंगे इसलिए हमें उन्हें भ्रष्टाचार को जड़ मूल से नष्ट करने के लिए जागरूक करना होगा और उन्हें समझाना होगा कि भ्रष्टाचार के चलते हमारा कितना नुकसान हो रहा है इस दौरान छात्र छात्राओं से से प्रश्नों के उत्तर भी पूछे गए और स्कूली छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में इसमें प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 को 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाया जा रहा है।

फ़ोटो: बच्चो को जानकारी देते

Related Articles

Back to top button