गोवर्धन में 15 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग का विप्रा उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

 

मथुरा। गोवर्धन बस स्टैण्ड के समीप करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से बन रही तीन मंजिला कार पार्किंग के निर्माण कार्य का आज बृज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ/मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान विप्रा उपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मल्टीलेबिल पार्किंग में 250 छोटे वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। नबम्वर माह तक में पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। ये पार्किंग निजी वाहनों से गोवर्धन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी साबित होगी। निरीक्षण में उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामिग्री की भी जांच पड़ताल की इस दौरान उनके साथ विप्रा सचिव राजेश कुमार व ओएसडी क्रांतिशेखर सिंह भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button