मथुरा करोड़ों रुपए से बन रहे राजकीय महाविद्यालय का किया शिलान्यास।

 

गोवर्धन /- गोवर्धन विधान सभा के गांव पैंठा में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोवर्धन विधान सभा के विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास शिला पट्टिका पर माल्यार्पण कर किया। इससे पूर्व गांव के लोगों ने विधायक जी का माला और पटका पहनाकर स्वागत पारंपरिक तरीके के साथ किया। विधायक ने कहा कि गांव पैंठा में राजकीय महाविद्यालय लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के कार्य कर किए जा रहे हैं। सरकार हर एक विद्यालय को आधारभूत संरचना से परिपूर्ण करने का प्रयास कर रही हैं। गांव के लोगों को शिक्षा की अधिक जरूरत है। जिससे महाविद्यालय में गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके। आज के समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। गोवर्धन विधान सभा के गांव पैंठा में डिग्री कॉलेज बनना एक गौरव की बात है। गोवर्धन विधायक ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। इस राजकीय महाविद्यालय से आस पास छेत्र के सैकड़ों गांवों के बच्चों को पूर्णतया शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे जो कमियां चल रही है हम और वर्तमान सरकार उन सभी कमियों को दूर करने के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है । वहीं राजकीय महाविद्यालय पैंठा में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी ली। आज के इस कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान दाऊजी गौड़, अक्खा के प्रधान प्रहलाद सिंह, हरबान सिंह, राजेंद्र सिंघल, रामेश्वर, बृजवासी, रामबिहारी शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, जगमोहन शर्मा, बनवारी मास्टर, हरवान, शशिकांत शर्मा, सीताराम, रामेश्वर गुर्जर, भुल्ली गुर्जर, आदि बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button