इटावा सफारी में पर्यटको को लाने में सहायता करेगे आगरा के व्यापारी
इटावा।सफारी पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाए जाने को सफारी प्रशासन गंभीर दिखायी दे रहा है। सफारी प्रशासन अब पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में आगरा के कारोबारियों की भी मदद लेगा।
आगरा विदेशी व देशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, वहां आने वालों को यहां भी लागने की तैयारी है। आगरा के व्यवसाईयों को यहां बुलाकर न केवल मुफ्त में सफारी दिखायी जायेगी बल्कि उनको अन्य खर्च भी मिलेगा। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया सफारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यहां देशी-विदेशी पर्यटक अधिक संख्या में आए इसके लिए आगरा के होटल संचालकों, वाहन संचालकों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों को इटावा सफारी बुलाया जा रहा है। यह लोग सफारी देखेंगे और उसके बाद दूसरे लोगों को इटावा आने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे सफारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।