मिलजुल कर मनाए सभी त्यौहार
थाने पर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
किशनी/मैनपुरी- आगामी त्योहारों को लेकर रविवार दोपहर थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में नगर के व्यपारी व क्षेत्र के सभ्रांत लोंगो ने भाग लिया।बैठक में थाना प्रभारी बेगराम कश्यप ने कहा कि आगामी दिनों में 15 अगस्त,रक्षाबन्धन,जन्माष्टमी
,मोहर्रम का त्योहार है त्योहारों पर पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार है। हालांकि कोरोना काल चल रहा है और शासन की मन्सा के अनुरूप कोई भी त्यौहार पर भीड़ भाड़ नही जुटेगी।सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर मनाए और आपसी शौहार्द की मिसाल पेश करे।कही पर कोई दिक्कत आये तो तत्काल पुलिस को सूचना करें।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज कुसमरा धर्मेन्द्र कुमार,व्यपार मण्डल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता प्रवेश यादव डैनी यादव सभासद आदेश गुप्ता लियाकत अली, प्रधान सुभान अली,बृजेश त्रिवेदी श्रीकान्त शाक्य श्याम सिंह यादव, रामबाबू सविता बॉबी भदौरिया पिंकू सिकरवार ,नागेंद्र दिवाकर आजाद, आदि मौजूद रहे।