मकान की नींव भरने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे
चार पर शांतिभंग की कार्यवाही
बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में मकान की नीव भरने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने लगे. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई.
थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह जय वीर सिंह पुत्र राजाराम का जनपद एटा थाना मलावन के गांव पुरा निवासी सुखबीर सिंह पुत्र होती लाल एवं जनपद फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के गांव बैजूआ खाश निवासी सचिन कुमार पुत्र विनोद कुमार के साथ मकान की नींव भरने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा साथ ही लाठी-डंडे चलने लगे. झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक कपिल कुमार वशिष्ठ झगड़ा कर रहे देवेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह जय वीर सिंह पुत्र राजाराम निवासी लक्ष्मीपुर एवं दूसरे पक्ष से सुखबीर सिंह पुत्र होती लाल निवासी पूरा थाना मलावन जनपद एटा सचिन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव बेजुआ खास थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर थाने ले आए. लिखा पढ़ी का शांति भंग में पाबंद करते एसडीएम न्यायालय भेज दिया है.