उन्नाव खेत पर काम कर रहे मजदूर दंपत्ति की करंट लगने से मौत

 

विद्युत पोल में करंट के उतरने से हुआ हादसा से गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ बांगरमऊ मार्ग किया जाम

बांगरमऊ क्षेत्र के गांव अतरधनी में खेत में काम कर रहे  मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए जिससे पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बिजली के विभाग की लापरवाही के कारण हुआ हादसा । खेत में काम करें फतेहपुर चौरासी गांव के टांडा निवासी रामकुमार (कुवारे) पूत्र डोरी (45) और उनकी पत्नी कमला (42) खेत में काम कर रहे थे तभी ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल में करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आई कमला और कुवारे की मौके पर ही तेज करंट लगने से मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज होकर लखनऊ बांगरमऊ मार्ग को जाम कर दिया सूचना लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था पुलिस द्वारा उनको समझाया बुझाया जा रहा है। जिससे की आवागमन बहाल हो सके।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

Related Articles

Back to top button