जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे चार घायल
इटावा
इकदिल थाना क्षेत्र ग्राम बीलमपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे से 4 घायल हो गए ।
रविवार दोपहर के बाद ग्राम बीलमपुर निवासी राम दशरथ दास राजपूत और सुधीर राजपूत पूर्व प्रधान के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। दुतरफा हमले में दशरथ दास के पुत्र सुनील ,प्रताप,शिवपाल,भोले,गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दसरथ दास के पुत्र रंजीत ने बताया कि यह हमारी जमीन का फर्जी बैनामा ग्राम बीलमपुर के पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया था और इसी जमीन पर कब्जा करने के फिराक में आज सुधीर वा उसके भाई व अन्य साथी गणों ने हम लोगों के साथ मारपीट की जिसकी सूचना थाना इकदिल में दी हमारे भाइयों में चोट ज्यादा होने के कारण इकदिल पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा हालत सुधार होने के बाद थाना इकदिल में लिखित शिकायत दी जाएगी।