ऑपरेशन चक्रव्यूह मे पाँच वारंटियों को किया गिरफ्तार

इटावा
जसवंतनगर। थाना पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार, सिटी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी, एसआई सुदेश कुमार व सोमवीर सिंह ने हमराह कांस्टेबल अंकित सिंह, आशीष कुमार, अतुल कुमार के साथ मिलकर एक मामले में वारण्टी श्याम उर्फ सुआ पण्डित पुत्र रामौतार निवासी कोठी कैस्त एवं एससी एसटी एक्ट के मामले में न्यायालय से वारंटी चल रहे सतीश पुत्र पुत्तुलाल, ब्रजमोहन पुत्र रामस्वरुप, रामबीर पुत्र वृन्दावन, पुनु पुत्र पुत्तुलाल निवासीगण डुढहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Related Articles

Back to top button