तीन पिस्टल सात तमंचा तेईस कारतूस सहित दो गिरफ्तार
इटावा
एसओजी तथा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 22 ख्वाजा रोड से दो असलहा तस्करों को पिस्टल तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया
एस एस पी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी रमेश सिंह उपनिरीक्षक बेचन सिंह तथा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाईस ख्वाजा रोड से अवैध असलहा तस्कर चौबिया नगला पीते गगा पुर के रहने वाले विनोद सिंह तथा सैफई मदैयापुर परासना के रहने वाले राघवेंद्र को तीन पिस्टल सात तमंचा एक दोनाऋली अवैध बन्दूक तथा एक तेईस जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपी इन हथियारो को बेचने के लिए जा रहे थे