फिर वढा चंबल नदी का जलस्तर

इटावा:-
चंबल नदी का फिर बढा जलस्तर, शनिवार की शाम सात बजे के बाद से बढना शुरू हुआ चंबल नदी का जलस्तर।

केंद्रीय जल आयोग उदी प्रभारी शहजादे खाँ के मुताबिक चंबल नदी का जलस्तर शनिवार शाम सात बजे 126.04 सेंटीमीटर पर नापा गया था।

उसके बाद रविवार की सुबह 8 वजे 126.74 सेंटीमीटर पर नदी का जलस्तर बढकर पहुंच गया है। वही सात से आठ प्रति घंटे सेंटीमीटर के हिसाब से बढ रहा है नदी का जलस्तर।

Related Articles

Back to top button