आपदा राहत शिविर के तहत 460 लोगों को दवाइयां ,मास्क व बिस्कुट का वितरण किये

इटावा।

आपदा राहत एवं पुनर्वास शिविर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा द्वारा जिला अधिकारी / अध्यक्ष – रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा के निर्देशन में यमुना तलहटी ,धूमनपुरा मैं रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा द्वारा लगभग 460 लोगों को आज दवाइयां ,मास्क तथा बिस्कुट का वितरण किया गया।

शीतग्रह कोल्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष कि राजेश अरोरा एंव सदस्य श्री श्रीनिवास वर्मा (साईं मंदिर वालों) के द्वारा बिस्कुट प्रदान किए गए ।रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर के के सक्सेना एवं सचिव- हरीशंकर पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आपदा के समय पर रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा पीड़ितों की मदद एवं पुनर्वास मैंअपना योगदान देती रहेगी। वितरण करने में मुख्य रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रभारी- राजेश वर्मा ,सदस्य-शरद श्रीवास्तव, सदस्य- प्रशांत दीक्षित ,चेयरमैन डॉक्टर के के सक्सेना एवं सचिव हरिशंकर पटेल , वित्त समिति के प्रभारी- आशुतोष भट्टाचार्य ,स्वास्थ शिविर के प्रभारी-भानु प्रताप सिंह ,आजीवन सदस्य विपिन सिंह ,मनोज तिवारी वार्ड के सभासद-रमेश बाथम, लेखपाल- राहुल तिवारी जी तथा अंकुर शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button