दुकान मे निकली तीन फिट लम्बी विषखापर से मचा हडकम्प

इटावा
क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काँधनी मे नंदिनी कॉस्मेटिक स्टोर मे विषखापर निकलने से दुकानदारो मे हड़कम्प मच गया अध्यापिका संध्या तोमर ने संस्था स्कॉन के महासचिव पर्यावरणविद डा0 राजीव चौहान को सूचना दी उन्होने रेस्क्यू स्कॉन टीम को अवगत कराया वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने वन विभाग को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर विषखापर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ा।

वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि लगभग 3 फीट लम्बाई मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है जिसे लोग विषखापर या विषखपरा भी कहते है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर विषखापर को सुरक्षित प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button