उप जिलाधिकारी ने शराब दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान
इटावा
भरथना: तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर शासन से अधिकृत पंजीकृत संचालित अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की दुकानों पर उपजिलाधिकारी हेम सिंह की मौजूदगी में पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व आबकारी विभाग की इस्पेक्टर शिवानी चौहान की टीम ने रूटीन चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें क्षेत्र की सभी दुकानों का स्थलीय निरीक्षण व मौका मुआयना करते हुए दुकानों पर रखी शराब, बीयर की बोतलों का बारकोड के अनुसार मिलान किया गया। साथ ही दुकानों में मौजूद स्टॉक का अभिलेखों से भी मिलान किया गया।