ऑटो चालक खाद व घरेलू सामान लेकर हुआ फरार
माधव संदेश/पंकज शाक्य
एलाऊ/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी सुखबीर दिवाकर पुत्र ब्रह्मा शंकर ने मंगलवार को 3:00 बजे टाटा किसान संसार केंद्र अजीतगंज से 5 बोरी डीएपी,पोटाश,जिंक आदि खरीदी। मैनपुरी की ओर से आ रहे ऑटो नंबर UP84T8605 के चालक से बात कर खाद ऑटो में रखवा दी एवं मैनपुरी से खरीद कर लाए घरेलू सामान चावल, दाल, डालडा, मसाले आदि को भी ऑटो में रख दिया। किसान ने कहा मैं साइकिल से आ रहा हूं। तुम एलाऊ चौराहे पर ऑटो रोक देना जबकि गांव अजीतगंज से एलाऊ का रास्ता मात्र 10 मिनट का है। बेचारा किसान लगभग 1 घंटे ऑटो चालक को ढूंढता रहा। लेकिन उसका पता नहीं चल सका पीड़ित ने काफी खोजबीन करने के बाद मामले की शिकायत थाना एलाऊ पर की। थाना अध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने बताया तहरीर के आधार पर ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही खाद लेकर फरार हुए ऑटो चालक को पकड़ा जाएगा।