मथुरा एनएचपीसी मेंटीनेंस के लिए देगा 50 लाख रु गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर सात करोड़ रुपये से हुई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

 

गोवर्धन। कान्हा की नगरी में गोवर्धन परिक्रमा करने आने वाले श्रद्वालुओं को शुद्ध पीने के पानी के लिए तरसना नही पड़ेगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रयासों से परिक्रमार्थियों को अब पीने के लिये शुद्व शीतल जल मिलेगा। 21 किमी लम्बे समूचे परिक्रमा मार्ग में पेयजल के लिए 7 करोड़ रु की धनराशि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वाटर कूलर प्लांट आदि पर व्यय की गई है। जिसके मेंटिनेंस हेतु भारत सरकार का उपक्रम एनएचपीसी अपने सीएसआर फंड से गोवर्धन परिक्रमा में पानी और सफाई के लिए 49.85 लाख रुपये परिषद को देगा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा गोवर्धन की छोटी और बड़ी परिक्रमा के लिए ट्यूबवेल और पाइप लाइन के मेंटिनेंस हेतु एनएचपीसी से मदद मांगी गई थी। पूरे परिक्रमा मार्ग में 19 स्थानों पर ये आरामदायक बैठने के साथ पेयजल प्लांट बनाये गए है।

परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने बताया कि एनएचपीसी ने द्वारा दी जाने वाली धनराशि से छोटी और बड़ी परिक्रमा में ट्यूबवेल और पाइप लाइन की व्यवस्था की जाएगी । इससे यहां पर पानी की सुविधा और साफ सफाई की जाएगी। मथुरा वृन्दावन विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि एनएचपीसी की दिल्ली में एक बैठक हुई जिसमे 49.85 लाख रूपये स्वकिृत किये गये।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button