कन्नौज: कोविड टीका अनिवार्य न करने की मांग को लेकर विद्यार्थी मोर्चा ने दिया ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने आज स्कूल, कॉलेज और विश्व विद्यालयों में कोविड- 19 टीकाकरण अनिवार्य नहीं करने के संबंध में प्रसाशनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि कोविड 19 का टीकाकरण लगने के बाद कोरोना नहीं होगा इसकी क्या गारंटी है। यह सरकार को लिखित देना चाहिए।
केंद्र सरकार के द्वारा टीकाकरण अनिवार्यता का अध्यादेश दिखाया जाये। अगर किसी छात्र की कोविड 19 के टीका से मृत्यु होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी तथा मृत छात्र के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआबजा देना होगा तथा परिवार
के एक सदस्य को नौकरी भी देनी होगी।
विद्यार्थी मोर्चा ने कहा है कि जबरदस्ती टीकाकरण पर रोक लगाई जाये। यदि टीकाकरण की अनिवार्यता नहीं रोकी गयी तो वहिष्कार आंदोलन शुरू किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button