कन्नौज: दीपावली मेला लगाकर छोटे दुकानदारों की आय बढ़ाने का प्रयास

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली मेले के आयोजन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आगामी दिवाली के अवसर पर प्रदेश के निम्न स्तर के विक्रेताओं स्ट्रीट वेंडर्स एवं पथ विक्रेताओं को सामग्री विक्रय कर अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष नगर पालिका कन्नौज, गुरसहायगंज एवं छिबरामऊ में चिन्हित स्थल पर आयोजित किया जाना है।
उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त स्थानों का चयन कर वहां पर लगने वाले शासकीय स्थलों एवं अन्य पथ विक्रेताओं को चयनित कर उनके निर्धारण के अतिरिक्त अन्य स्टॉल का चयन सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले के स्थान पर एक सांस्कृतिक मंच भी बनाया जाए जहां ना केवल विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों बल्कि अन्य प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम जैसे कि मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल एवं कला का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किये जा सके।
बैठक में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button