हरदोई पीड़िता को पुलिस से नहीं मिला न्याय तो ली न्यायालय की शरण महिला हेल्प डेस्क एक ढकोसला ही बनकर रह गया नही मिल रहा बिटिया व महिलाओं को न्याय

 

हरदोई मझिला थाना क्षेत्र की युवती ने गांव के ही युवक पर खेत में सौच करने गई महिला के साथ 26/05/21को सुबह 4 .30 बजे दुष्कर्म कर डाला ।और उसने आरोप लगाते हुए कहा कि समाज में तुम्हे मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा, और उसने गलत काम कर डाला किसकी तहरीर थाने में दी गई थी।लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते गरीब महिला की उस संरक्षण प्राप्त आरोपी के आगे नही चली और उसका मुकदमा दर्ज नही हुआ, बल्कि घटना सही बताई जा रही है और पीड़िता गिड़गिड़ाती रही और दर दर भटकती रही तो वही पुलिस ने आरोपी को ले देकर बरी कर दिया। जिसके बाद फिर पीड़िता ने सीजीएम द्वितीय न्यायालय की चौखट का दरवाजा खटखटाया और न्याय दिलाने की लगाई आस,सच्चाई क्या है, आप सभी को दर्शा रहे हैं,पीड़िता का पति व आरोपी नोएडा में एक साथ काम करते थे, वहीं उससे उधार रुपए लिए । तो उसकी पत्नी 23.05.21को रुपए मांगने आरोपी के घर पर गई । तो उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया तथा मना करने लगी तो उसको वही पड़कर मारने लगा और घर में बंद करके उसके साथ गलत काम कर दिया। और गांव के कई लोगों के कहने से उसे घर से बाहर निकाला। देर बाद उसका पति आया और बताया फिर तहरीर लिखवाने थाने पहुंचे जहां पर एसआई राहुल सिसोदिया के द्वारा विपक्षी से मिलकर f.i.r. की कापी में फेर बदल कर 323 504 506 की धारा में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया उसके बाद लेनदेन कर एफआर लगाते हुए पीड़िता के ऊपर 182 की धारा में कार्रवाई कर दी गई।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

Related Articles

Back to top button