इटावा मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन सोलहवें दिन कांकरपुर में हुआ, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया

 

इटावा। इकदिल बहुत किया है इंतजार, अबकी बार, आर पार, का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का सत्याग्रह कार्यक्रम सोलहवें दिन ग्राम पंचायत कांकरपुर में आयोजित किया गया। बरसात होने के बावजूद यहां पर लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मिशन इकदिल ब्लॉक के बारे में काफी कुछ पूछा सभी का जवाब देते हुए मिशन संयोजक दीपक राज है बताया की ब्लॉक निर्माण से संबंधित जो भी कार्रवाई होती है वह सभी जिला प्रशासन स्तर से लखनऊ शासन को भेजी जा चुकी है उसके उपरांत ग्राम विकास आयुक्त द्वारा जब जगह मांगी गई तो चांदनपुर के पास लगभग दस बीघे सरकारी जगह को जनपद इटावा के जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव करवा कर ग्राम आयुक्त को भेज दिया गया है अब सिर्फ घोषणा बाकी है उसी को लेकर यह सत्याग्रह कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है। आए हुए लोगों ने इस बात को समझ कर बहुत हर्ष प्रकट किया और कहा कि सत्याग्रह जिस नारे को लेकर चल रहा है वह हम सभी लोग इस बात से सहमत हैं की ब्लॉक की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव का चुनाव बहिष्कार करेंगे। ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने आये हुए लोगो को सत्याग्रह में आने के लिए धन्यवाद दिया और उसके बाद मिशन के साथ सभी लोगों को रहने की अपील की और कहा कि अब आप वापस जा कर जो लोग मीटिंग में नहीं आ पाए हैं उनको बताएं की आज मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम में क्या हुआ और यह कार्यक्रम क्यों चल रहा है सब कुछ सभी लोगों को बतायें और समझायें। मिशन सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है।कार्यक्रम में देवेंद्र राजपूत, संजीव कुमार, शिव कुमार, सौरभ राजपूत, प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, देवी सिंह, राजवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, आदेश कुमार, संजीव कुमार, बुद्धसेन, लाल सिंह, सूबेदार, रामेश्वर, अवनीश, वीरेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button