हर एक जीव का सम्मान करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है- दरवेश कुमार, सीओ सिटी इटावा

हर एक जीव का सम्मान करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है- दरवेश कुमार, सीओ सिटी इटाव

ए के सिंह
इटावा। राष्ट्रीय गौ सेवक सहायता समूह (भारत) द्वारा करोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन इटावा क्लब में किया गया। आयोजन के दौरान समूह ने विशेष रूप से उन लोगों को सम्मानित किया जो कोरोना काल में मानव सेवा और जीव सेवा में हमेशा आगे आकर उनके मददगार बने और साथ ही कोरोना के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मानव सेवा में बराबर लगे रहे यह सम्मान राष्ट्रीय गौ सेवक सहायता समूह द्वारा इटावा क्लब में आयोजित किया गया था।समूह के संस्थापक अनुज गौड़ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य भूमिका में प्रदेश संगठन मंत्री शरद तिवारी का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सीओ सिटी दरवेश कुमार सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अर्चना सिन्हा पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी , समाजसेवी कुन्नू भदोरिया भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सबसे पहले कुछ चिकित्सकों की टीम के साथ पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को बारी बारी से सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम में लगभग 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवेंद्र सागर डॉ राहुल तिवारी, धर्मेंद्र यादव अवनीश शर्मा प्रणव तिवारी छोटू पण्डित शरद भदौरिया का विशेष योगदान रहा। विदित हो कि, समाजसेवी अनुज गौड़ व आदित्य त्रिपाठी ने कोविड के दौरान 28 जिलों में लोगो भोजन राशन वा मेडिकल हेल्प की सुविधा व सहायता प्रदान की जिसको इस समूह द्वारा ही पूर्ण कराया गया था। जब पूरा भारत बंद था तब समूह के युवाओं ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगो को हर संभव मदद प्रदान की। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यो में भी इन युवाओं ने समाज में एक अलग मिशाल पेश की। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कवि रोहित चौधरी ने किया।

Related Articles

Back to top button