फिरोजाबाद बढ़ती महंगाई के बिरोध मे सपा ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना 14 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल के नाम एडीएम को सौंपा

फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में संपूर्ण प्रदेश में आयोजित धरना प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला समाजवादी पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर धरना देकर 14 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित अपर जिलाधिकारी को सौंपा धरने के दौरान सपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय दबरई पहुंचे और महंगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना दिया धरना स्थल पर आयोजित सभा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार को जमकर कोसा उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में असफल सिद्ध हुई है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं यही नहीं सब्जियों और दालों के दाम महंगे होते जा रहे हैं महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से बढ़ती महंगाई को रोकने की जोरदार मांग की सभा के बाद प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सौंपा
प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित दिए गए ज्ञापन में पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बड़े दामों का विरोध किया गया तीनों कृषि विलो को वापस लिए जाने की मांग की मेहंदी बिजली का विरोध करते हुए किसानों के कृषि बिल माफ करने की मांग की प्रदेश की चौपड़ कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की जातिगत जनगणना कराने की मांग की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने की मांग की खाद की कमी को दूर करने की मांग की इन मांगों के अलावा ज्ञापन में अन्य मांगों का भी जिक्र किया गया धरना प्रदर्शन में पूर्व सांसद अक्षय यादव जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल पूर्व विधायक राकेश बाबू पूर्व विधायक अजीम भाई पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा विधान परिषद सदस्य दिलीप यादव और असीम यादव संजय यादव खालिद नसीर शिव प्रताप सिंह बीपी यादव शिवराम आदि अ ने को कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Back to top button