भारी वर्षा के बीच लक्जरी कार से भगवान राम ने किया नगर भ्रमण
*गुलाबबाड़ी, शाला शिव मंदिर पर लगा भोग
जसवंतनगर (इटावा)।भारी वर्षा के मध्य बीती रात भगवान राम और उनके सभी भाई एक लक्जरी कार से नगर भ्रमण पर निकले तथा दर्शनों को आतुर नगरवासियों को निराश नही किया।
भरत मिलाप लीला 16 अक्टूबर की रात हुई थी, उसके बाद हुए राज्याभिषेक के उपरांत राम और राजपरिवार नगर भ्रमण करता है। पहली रात जैन रोड, मुख्य बाजार, फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता आदि मोहल्लो में जाते हैं। कल 17 अक्टूबर की रात भगवान राम का विमान पालिका बाजार, गुलाब बाड़ी, अहीर टोला मोहल्लों में नगर भ्रमण के तहत जाना था। गुलाब बाड़ी शिवमंदिर और शाला शिव मंदिर पर भोग लगाया जाता है।मगर शाम से ही बरसात शुरू हो गयी। रात 8 बजे राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न रामलीला कार्यालय में सजकर तैयार हो गए, विमान भी कहार लेकर आगये, बेंड बाजे भी बजने लगे,मगर रात 9 बजे तक बरसात नही थमी।
इस पर रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय लम्बरदार, प्रबंधक राजीव बबलू, संयोजक अजेंद्र गौर, मंत्री हीरा लाल गुप्ता ने भगवान राम को एक लक्जरी कार में भाइयों सहित विराजित कराया और इस तरह नगर भृमण शुरू हुआ। रात 10 बजे से प्रातः3 बजे तक भ्रमण चला।
गुलाब बाड़ी मंदिर पर शिव बारातोत्सव समिति के मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता राजू, भोले झा,अश्वनी गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, सुमित शुक्ल आदि ने चारों भाइयों का भोग लगा आरती की। इसी तरह अहीर टोला शिव शाला मंदिर पर भोग लगया गया। गुलाब बाड़ी, अहीर टोला में मोहल्लों में घरों पर रोक रोक कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी।
आज सबेरे से हो रही वर्षा से रामलीला पंडाल में पानी भर गया।
——-
फोटो–लक्जरी कार से नगर भृमण करते भगवान राम