इटावा जसवंतनगर मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को आपदा प्रबंधन व सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया

जसवंतनगर। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को आपदा प्रबंधन व सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।छात्राओं को मॉडल के जरिए सुरक्षा के उपाय भी बताए गए।
आपदा विभाग की मास्टर ट्रेनर की सोनी यादव ने छात्राओं में आपदाओं के प्रति सजगता और सक्रियता बढ़ाने के लिए इनसे निपटने की बारीकियां बताएं। उन्होंने मॉक ड्रिल कराकर छात्राओं को आगजनी की घटना पर काबू पाना समेत अन्य विषयों की जानकारी दी। दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को मुसीबत समय किन-किन चीजों को स्ट्रेचर बनाकर व बचाव के अन्य सवाल को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने एलपीजी सिलेंडर से छात्र-छात्राओं को कई प्रकार से आग बुझाने के तरीके बताएं साथ ही प्रैक्टिकल भी करके दिखाया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह, सहित आरती, प्रीति इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button