विधानसभा गोपामऊ की बैठक टडि़यावा में बैठक की गई, जिसमें श्री बीरेंद्र यादव ने निजी करण को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा,

टडि़यावा/ हरदोई
समाज वादी पार्टी
रिपोर्ट विवेक कुमार यादव
तहसील सदर हरदोई
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
विधानसभा गोपामऊ की बैठक टडि़यावा में बैठक की गई, जिसमें श्री बीरेंद्र यादव ने निजी करण को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा,कहाकि भाजपा सरकार सरकारी नौकरी कैसे देगी, एल आई सी, रेलवे विभाग, एयरपोर्ट आदि प्राइवेट सेक्टर को दे दिया, विनोद कुमार यादव ने संगीत के माध्यम से माननीय पूर्व विधायका राजेश्वरी देवी व समाज वादी पार्टी की पूर्व सांसद ऊषा वर्मा जी तथा मंच पर आसीन सभी समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, माननीय विधायका जी ने अपने पुत्र आकाश वर्मा जी को सभा में आये आगंतुकों से परिचय करवाया, जिसमे मुख्य अतिथि दया राम पाल जी, समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जीतू, दलौलीटडि़यावा से पूर्व प्रधान महेश प्रधान जी, सर वेश पाल जी, वीरेन्द्र यादव जी, मंच संचालक धर्मवीर पाल जी, वीरेन्द्र बहादुर पाल जी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button