उत्तर प्रदेश के इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में युबक की ड़ेंगू या विचित्र बुखार ने ली जान

18वर्षीय युबक की ड़ेंगू या विचित्र बुखार ने ली जान

बलरई गाँव में अभी तक हो चुकीं हैं तीन मौत

जसवंतनगर/इटावा। विचित्र बुखार या ड़ेंगू ने एक 18 वर्षीय किशोर जान ले ली। परिजनों ने मौत का कारण डेंगू बुखार बताया है।
बलरई गांव निवासी सलीम अली का 18 वर्षीय पुत्र समीर अली मेहनती था। वह पिछले कई दिनों से विचित्र बुखार से परेशान था। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराते रहे जब हालत नाजुक हुई तो उसे शिकोहाबाद,फिरोजाबाद इलाज कराते रहे जब यहाँ के डॉक्टरों ने मना कर दिया तो इलाज हेतु आगरा में भर्ती कराया जहाँ इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक युबक अपने माँ बाप की इकलौती संतान था समीर अली की मौत पर उसकी माँ फूलबानो उर्फ बत्तो, वहन सन्नो उर्फ गुड़िया का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button