45वर्षीय युबक की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

45वर्षीय युबक की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

जसवन्तनगर।डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक पर एक45वर्षीय युबक की अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेटमें आने से हुई मौत।

विवरण के अनुसार पिपरेन्धी गाँव के रहने वाले तुलसी राम का45वर्षीय पुत्र भगवान दास अपने खेतों की तरफ जा रहा था डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान कानपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, मौके पर पहुँचे सिटी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles

Back to top button