उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में थाना कोतवाली बेनीगंज द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त किए गिरफ्तार

 

दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

*थाना कोतवाली बेनीगंज द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त किए गिरफ्तार

*बेनीगंज*( हरदोई )पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अवैध शराब के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी हरियावां के पर्यवेक्षण मैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के नेतृत्व में थाना बेनीगंज की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16/10/2021 को बहद ग्राम महादेव पुरवा मैं अभियुक्त गण सुनील पुत्र सिया राम राकेश पुत्र शिव राम सिया राम पुत्र कोहली राम बक्स पुत्र उजागर सर निवासी गण ग्राम महादेव पुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के पास से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया वह लगभग 800 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया गया जिस के संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0स0 593/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम बनाम सुनील पुत्र सियाराम, राकेश पुत्र शिवराम, निवासी महादेव पुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई मु0अ0 संख्या 594/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम बनाम सियाराम पुत्र कोहली, रामबक्स पुत्र उजागर, निवासी गण ग्राम महादेव पुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई का अभियोग पंजीकृत किया गया वाह विधिक कार्रवाई की की जा रही है

Related Articles

Back to top button