तो क्या सच में शो ‘तारक मेहता…’ को बबिता जी फेम मुनमुन दत्ता ने हमेशा के लिए कहा अलविदा ?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं. मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रही हैं. महाराष्ट्र में शूटिंग बैन होने की वजह से कलाकारों और क्रू को दमन में शिफ्ट किया गया है.
मुनमुन दत्ता दमन में मिशन काला कौवा एपिसोड शूट का हिस्सा नहीं थीं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम मुंबई लौट आई है लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मुनमुन दत्ता अभी तक वापस नहीं आई है. ‘भंगी’ कमेंट विवाद में फंसने के बाद से मुनमुन ने सेट पर वापसी नहीं की है.
बीते कई सालों से दर्शक ‘दया बेन’ (Daya Ben) यानी की दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हुए। दिशा कई सालों से शो पर नहीं आयी हैं, वहीं उनके शो को छोड़कर जाने की खबरें आती ही रहती हैं। अब हाल फिलहाल में बबिता जी (Babita Ji) के शो को छोड़कर जाने की खबरें आने लगी.
अब प्रोडक्शन हाउस ने कन्फर्म कर दिया है कि मुनमुन दत्ता शो नहीं छोड़ रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक असित कुमार मोदी ने इसकी पुष्टि की है.