कियारा आडवाणी ने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रिलेशन की खबरों पर कही ये बड़ी बात…
फिल्म ‘एमएस धोनी’, ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ जैसी कई फिल्मों से कियारा आडवाणी ऑडियंस के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाई है. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 7 साल पूरे हो चुके हैं और वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.
कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ की तैयारी कर रही हैं. फिल्म में कियारा विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कियारा पहली हार अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है.
कियारा ने कहा,”एक सह-कलाकार के रूप में, सिद्धार्थ बेहद नियंत्रित और फोकस्ड हैं. वह बहुत तैयारी करना पसंद करते हैं और बहुत सारी रीडिंग करते हैं.”
कियारा ने आगे कहा,”यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं किसी फिल्म में काम करना पसंद करती हूं. तो, इस मायने में, हम बहुत अच्छे से साथ रहे. एक दोस्त के तौर पर मैं कहूंगी कि वह इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. “